Vivo X200 Pro 5G: स्मार्ट फोन में है तगड़ा कैमरा परफॉरमेंस जाने इसके बारे में!

Vivo x200 pro 5g स्मार्ट फ़ोन भारत में इस बार अपने नए फीचर के साथ लॉन्च हुआ है और लोगो को इसका बेहद पसंद आया है आइये जाने इस स्मार्ट फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी।

यह स्मार्ट फ़ोन अपने धांसू लुक के कारण ही लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इसकी कैमरा क़्वालिटी बेहद खास है, जिससे यह स्मार्ट फ़ोन लोगो को बहुत पसंद आ रहा है। इसकी बैटरी भी बहुत अच्छा है और इसका कैमरा में आपको ट्रिपल कैमरा देखने को मिलेगा।

vivo x200 pro 5g में कैमरा है खास

vivo के इस स्मार्ट फ़ोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है , जो लोगो के लिए बहुत खास है, क्योकि आपको इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिला है और जिसके एंगल कैमरा में 50MP मिला है , जिसकी फोकस दुरी 15मिमी है। टेली फोटो कैमरा 50MP का है , जो आपको बेहद पसंद आएगा।

इस स्मार्ट फ़ोन में आपको ऑटो फोकस और OIS भी मिलने वाला है , यह कैमरा डिजिटल ज़ूम और टच टू टच और ऑटो फ़्लैश जैसे फीचर आपको इस स्मार्ट फ़ोन में देखने को मिलेगा।

इस मोबाईल में आप वीडियो रिकॉर्डिंग बहोत अच्छे से कर पाएंगे, और इसके फ्रंट कैमरे में 32MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा जिसकी फोकस लम्बाई 20 मिमी है , और आप इसमें वीडियो रिकॉडिंग का परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छा देखने को मिलने वाला है।

Battery और Storage भी है चौकाने वाला

vivo x200 pro 5g के स्मार्ट फ़ोन के बैटरी में आपको 5700 mAh की क्षमता मिलने वाला है , इसके बैटरी का प्रकार li-ion का मिलेगा , इसके बैटरी में बदलाव करने को कुछ नहीं मिलेगा। इसमें आपको वायरलेस चार्जर 90 W का फ़ास्ट चार्जर मिलने वाला है। इस स्मार्ट फ़ोन में आपको USB टाइप C देखने को मिलेगा।

इस मोबाईल के स्टोरेज में आपको 256 GB का स्टोरेज मिलेगा जो बहुत ही अच्छा है ,और इसके मेमोरी में आपको किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं कर सकते है। इस स्मार्ट फ़ोन में आपको USB OTG भी मिलने वाला है।

Display और Design

इसके डिस्प्ले में आपको LTOP अमोलेड का डिस्प्ले मिलने वाला है जो दिखने में काफी अट्रेक्टिव है, और इस स्मार्ट फ़ोन की स्क्रीन साइज में 6.31 INCH {16.03 CM} का स्क्रीन देखने को मिलेगा।

Design मे यहाँ आपको 150.83 मिमी की ऊंचाई इस स्मार्ट फ़ोन में देखने को मिलेगा और यहाँ 71.76मिमी इसकी चौड़ाई देखने को मिलेगा और इसकी मोटाई में आपको 8.15 मिमी देखने को मिलेगा जो की बहुत ही अच्छा है और इस स्मार्ट फ़ोन का वजन 187 ग्राम का होगा .

Network और Connectivity

इस स्मार्ट फ़ोन में आपको ड्यूल सिम देखने को मिलेगा और आपको यहाँ 5g नेटवर्क सपोर्ट मिलने वाला है। wifi और bluetooth जैसे फीचर्स भी आप देखेंगे। इस मोबाईल में आपको लाउडस्पीकर और फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा।

इन्हे भी पढ़े !

यह स्मार्ट फ़ोन बच्चो के गेमिंग के लिए बहुत ही अच्छा है ,आप इस स्मार्ट फ़ोन को नार्मल भी यूज़ कर सकते है। अगर आपको टेक्नोलॉजी के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप हमारे चैनल को follow जरूर करे धन्यवाद।

Leave a Comment