12 दिसंबर को भारत में vivo का नया मॉडल अपनी खास फीचर के साथ लॉन्च हुआ है, जिसमे हमें vivo के इस मॉडल में बहुत सारे फीचर्स दिखाया गया है। इस स्मार्टफोन की धमाकेदार कीमत 94 ,999 रूपए हैं।

मह्त्वपूर्ण खासियत vivo के
vivo स्मार्टफोन में आपको 16 RAM और 512 storage मिलता है, और साथ ही हमें इस स्मार्टफोन में Media Tek Dimensity 9400 Processor देखने को मिलता है। इसकी front camera 32 MP दिया गया है।
Real camera 50 MP + 50 MP +200 MP देखने को मिलता है, battery 6000 mAh के साथ मिलता है। इस स्मार्टफोन में 6.78 inches (17.22 cm) का Display भी देखने को मिलता है लेकिन डिस्प्ले में आपको LTPO AMOLED डिस्प्ले टाइप देखने को मिलेगा।
डिजाइन और बिल्ड
vivo x200 pro स्मार्टफोन के इस मॉडल में देखा जाये तो इसकी ऊंचाई में आपको (162.36mm) देखने को मिला और इसकी चौड़ाई की बात की जाये तो (75.95mm) है ,और मोटाई की बात की जाए तो इसकी 8.20 mm है, साथ ही वजन में हमें 223 ग्राम देखने को मिला है।
vivo स्मार्टफोन के रंग में हमें काला, नीला और टाइटेनियम रंग देखने को मिला है और vivo स्मार्टफोन में हमें वॉटरप्रूफ जल प्रतिरोधी (1.5 मीटर की गहराई में 30 मिनट ) है साथ में यह स्मार्टफोन धूल विरोधी भी है।
फ्रंटऔर रियल कैमरा फीचर्स
vivo के इस स्मार्टफोन में आपको front कैमरा में 32 MP देखने को मिलता है और लेंस की विषेशताअल्ट्रा वाइड एंगल है और इसकी फोकस 20 मिमी है और वीडियो रिकॉडिंग में आपको 4K FUll HD देखने को मिलता है।
vivo के रियल कैमरा की बात की जाए तो आपको ट्रिपल कैमरा देखने को मिलेगा। प्राथमिक कैमरा में आपको 50 MP देखने को मिलेगा और माध्यमिक कैमरा में भी आपको 50 MP और तृतीय कैमरा में 200 MP देखने को मिला है। और 100x तक डिजिटल जूम , 3.7x तक ऑटिकल जूम भी देख ने को मिलता है।
स्टोरेजऔर नेटवर्क&कनेक्टिविटी
इस स्मार्टफोन के स्टोरेज में आपको 512 GB का इंटरनल मैमोरी देखने को मिलता है और इसमें USB OTG भी आपको देखने को मिलता है और इसमें आपको 5G नेटवर्क सपोर्ट देखने को मिलता है और साथ वाईफाई , ब्लूटूथ और ड्यूल सिम GSM +GSM नैनो सिम साइज फीचर्स भी देखने को मिलेगा।
Vivo x200 pro स्मार्टफोन गेमिंग के साथ साथ वीडियो शूटिंग के लिए भी बहुत ही है और बच्चों के उपयोग के लिए भी अच्छा है। इस स्मार्टफोन खरीदने लायक है। अमेज़ॉन शॉपिंग साइट में आपको यह 94,999 रुपय में उपलब्ध है, जो 19 दिसम्बर को रिलीज़ होगी और इसमें आपको 21 – 29 दिसम्बर को फ्री डिलीवरी रहेगी।
आशा करता हु की इस ब्लॉग से आपको वीवो स्मार्टफोन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी यहाँ से प्राप्त हुआ होगा।