Poco M7 Pro 5G का नया स्मार्टफोन हो गया लॉन्च,जानिए इसकी कीमत

भारत में लॉन्च हुआ poco m7 pro 5G स्मार्टफोन जो बहुत ही कम कीमत में लोगो के पास उपलब्ध होगा। vivo का यह फोन आपको 16,999 रूपए में खरीद सकते है। इस फोन में आपको Dimencity 7025अल्ट्रा प्रोसेसर देखने को भी मिलेगा और साथ ही 256 GB स्टोरेज मिलेगा। आप इस स्मार्टफोन को 20 दिसम्बर को खरीद सकते है।

Poco स्मार्टफोन के डिज़ाइन

poco के डिज़ाइन में आपको 162.4 मिमी ऊचाई मिलता है।इस फोन में आपको 75.7 मिमी देखने को मिलेगा और 7.99 मिमी मोटाई होगी। वजन में आपको 190 ग्राम का होगा।

स्मार्टफोन में आपको लूनर डस्ट,लैवेंडर फ्रॉस्ट, ओलिव त्वलिगहत रंग का होगा।

poco m7 pro 5g के इस स्मार्टफोन में आपको वाटरप्रूफ़ के साथ डस्ट प्रूफ भी मिलेगा।

Camera और battery

  • poco के फ्रंट कैमरा में आपको 20MP वाइड एंगल लेंस के साथ आपको फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ मिलेगा।
  • कैमरा में ऑटोफोकस मिलेगा और चमक देखने को रहेगा , दोहरा कैमरा के साथ यह फीचर्स देखेंगे ।
  • वही रियल कैमरा में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ 50MP वाइड प्राइमरी कैमरा लेकिन 2MP डेप्थ कैमरा होगा। यह आपको उच्च गतिशील रेंज मोड (HDR) रहेगा।
  • बैटरी में आपको 5110 mAh के साथ 45W का फ़ास्ट चार्जिंग उपलब्ध है जो की C टाइप USB पोर्ट देखने को मिलेगा।

Display और Performance

डिस्प्ले प्रकार
स्क्रीन का साइज
टच स्क्रीन
रेसोलुशन
रिफ्रेश रेट
स्क्रीन से बॉडी अनुपात
ग्राफ़िक्स
स्क्रीन प्रोटेक्शन
पीक ब्राइटनेस
आस्पेक्ट रटीओ
पिक्सेल डेंसिटी
चिपसेट
रम
G – OLED
6.67 Inches (16.94)
हां
1080×2400 px (FHD)
120Hz
87.37%
IMG BXM-8-256
corning gorilla glass v5
2100 nits
20:9
395 ppi
मीडिया टेक डेमेंसिकी 7025 ultra
6 GB
जाने इसकी Storage और price में अंतर क्या है ?

Poco m7pro 5G फोन के स्टोरेज में आपको 6 GB RAM और 128 GB ROM देखने को मिलता है जिसमे इसकी कीमत 14,999 रूपए है। वही जब 8 GB RAM और 256 GB ROM में स्टोरेज में आपको इसकी कीमत 16,999 रूपए देखने को मिलेगा ।

यह 20 दिसम्बर को फ्लिपकार्ट में सभी कस्टमर के लिए उपलब्ध है। जिसमे आपको 1 साल को पूरी वारंटी के साथ यह फोन मिलेगा और 6 महीने की बॉक्स अक्सेस्सेरीज़ की वारंटी भी आपको यहां पर दिया जाता है।

इन्हे भी पूरा पढ़े ।

यह फोन सामान्य उपयोग करने वालो के लिए बहुत ही अच्छा है, देखा जाये तो यह फोन सच में खरीदने लायक है बच्चो के उपयोग के लिए यह अच्छा है ,और सभी फीचर्स अच्छे है।

खरीदने के लिए लिंक को क्लिक करेhttps://www.flipkart.com/poco-m7-pro-5g-lavender-frost-256-gb/p/itm34f1d15898b6d?pid=MOBH7443JPJHJH5A&lid=LSTMOBH7443JPJHJH5A1W5UOX&marketplace=FLIPKART&hl_lid=&q=poco+m7+pro+5g&store=tyy%2F4io&pageUID=1734617390243

Leave a Comment