OnePlus13 launch in India: जाने इसके खास फीचर्स के बारे में की नया स्मार्टफोन अपने खास specifications के साथ भारत में लॉन्च हुआ है. जिसमे आपको 6000 mAh बैटरी देखने को मिलता है ।

इस स्मार्टफोन में 12 GB का RAM देखने को मिलने वाला है और यहां पर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8 Elite का processor मिलने वाला है। oneplus 13 के डिस्प्ले में आपको 6.82 inches यानि 17.32 सेंटीमीटर का होगा और आपको QHD+ के साथ LTPO AMOLED का धांसू सा डिस्प्ले मिलने वाला है ।
OnePlus13 में क्या है इसकी कैमरा विशेषता ?
स्मार्टफोन में आपको ट्रिप्पल कैमरा के साथ मिलेगा , जिसका फ्रंट कैमरा 32MP का होगा और उसका रियल कैमरा में 50 MP का प्राइमरी कैमरा होगा, जिसकी फोकस दूरी 23mm होगा और 50MP का अल्ट्रा कैमरा होगा, साथ ही 50MP का पेरिस्कोप कैमरा देखने को मिलेगा।
कैमरा में आपको ऑटो फोकस मिलेगा और कैमरा फीचर्स में डिजिटल जूम देखेंगे। इस स्मार्टफोन में वीडियो रिकॉर्डिंग शानदार होगा। जिसको आप 8K @ 30 FPS व 4K @ 60 FPS FULL HD के साथ मिलेगा।
जाने इसके दामदार बैटरी और स्टोरेज के बारे में !
OnePlus13इस स्मार्टफोन की बैटरी 6000mAh कैपेसिटी मिलने वाला है और बैटरी सिलिक कार्बोन का होगा। इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग मिलेगा , जिसमे 36 मिनट चार्जिंग समय होगा जो की फ़ास्ट चार्जर 100W: में 50% होने में मात्र 13 मिनट का ही समय लगेगा। यह USB Type C के साथ देखने को मिलेगा।

आपको इसके स्टोरेज में 256 GB MEMORY देखने को मिलने वाला है और यहां आपको UFS 4.0 Type स्टोरेज मिलेगा , साथ ही आपको USB OTG का भी देखेंगे।
डिस्प्ले और डिजाइन
यहां आपको डिस्प्ले में LTPO AMOLED type का डिस्प्ले होगा और इसमें स्क्रीन साइज 6.82 inches (17.32cm) रहेगा।
इसमें आपको स्क्रीन प्रोटेक्शन भी मिलेगा वाला है ,साथ ही टच स्क्रीन में आपको कपैसिटिव टच स्क्रीन और मल्टी टच भी रहेगा। डिस्प्ले में इसका HDR 10+ मिलने वाला है।
इसके डिजाइन में आपको यहां 162.9 मिमी की ऊंचाई वाला स्मार्टफोन देखने को मिलेगा जिसकी चौड़ाई 76.5 मिमी है ,मोटाई में 8.9 मिमी का होगा और वजन इसका 210 ग्राम होगा।
मोबाइल के पीछे आपको एको लेदर , मिनरल ग्लास जैसी डिजाइन देखने को मिलेगी, इसमें आपको वाटरफ्रूफ भी मिलने वाला है.
नेटवर्क के बारे में ,
Oneplus 13 स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क कनेक्शन मिलता है और यहाँ आपको ब्लूटूथ ,हॉटस्पॉट , लाउडस्पीकर ,और ड्यूल सिम GSM+GSM भी उपलब्ध है।
यह स्मार्टफोन भारत में 07 जनवरी को लांच होगा उसके बाद ही आप सभी इसको खरीद पाएंगे।
अगर आपको टेक्नोलॉजी से जुड़ी सभी प्रकार के नया न्यूज़ चाहिए तो आप हमें follow करे।