motorola g35 5g:स्मार्टफोन के जाने कीमत और मिलने वाली खास फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी हमारे इस official website पर !

motorola के द्वारा हाल ही में यह स्मार्ट फोन को लांच किया गया है जो गेमिंग जैसे मोबाइल को भी टक्कर देने वाला है। इस मोबाइल में आपको 5000mAh की पावर फुल बैटरी देखें को मिलने वाला है जो आपको शानदार लम्बे समय तक मोबाइल को use करने में मदद करने वाला है।
मोबाइल में यहाँ display का साइज बहुत बेहतर देखने को मिलेगा क्योकि आपको 6.72 inches का डिस्प्ले यह रहने वाला है।
मोटोरोला के इस ब्रांड में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा जिसमे आप तगड़ा फोटोग्राफी कर सकते है। इसमें आपको 4GB का RAM देखने को मिलेगा और इस मोबाइल फोन की कीमत फ्लिपकार्ट के अनुसार 9,999 रूपए होने वाला है जिसको आप बढ़ी आसानी से खरीद सकते है।
Performance और Display के बारे में जाने !
- motorola g35 5g स्मार्ट फोन Unisoc T760 के chipset के साथ यह स्मार्ट फोन आपको मिलने वाला है। इसके ग्राफिक में आपको Mali-G57 MC4 का रहने वाला है यह 4GB RAM के साथ मिलेगा जिसका RAM टाइप LPDDR4X का होगा।
- इस स्मार्ट फोन के डिस्प्ले में आपको LTPSLCD प्रकार का डिस्प्ले देखोगे जिसमे इसका स्क्रीन साइज ( 17.07cm ) 6.72 inches का होगा। यह स्मार्ट फोन में आपको इसके स्क्रीन की सुरक्षा के लिए यहाँ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लॉस v3 मिलने वाला है जो इस स्मार्ट फोन के लिए बहुत ही बढ़िया होगा।
इसके स्क्रीन में बॉडी का रटीओ 86.29 % का होने वाला है और यहाँ आपको peak brightness में 1000nits मिलेगा जो बहुत ही अच्छा होगा।
पढ़े इसके Design और Multimedia
इस मोबाइल फोन की ऊंचाई 166.29 mm का आपको देखें को मिलेगा और इसकी चौड़ाई में आपको 75.98 mm का यह फोन होगा।
देखा जाये तो यह स्मार्ट फोन की मोटाई 7.79 mm की होने वाली है जो दिखने में बहुत ही अच्छा लगेगा और इसका वजन 185 ग्राम का होने वाला है। स्मार्ट फोन के पीछे के भाग को बनाने में PMMA, vegan Leather जैसे मटेरियल का उपयोग किया गया है।
यह स्मार्ट फोन आपको लीफ ग्रीन , गुआवा रेड , मिडनाइट ब्लैक जैसे रंग के आपको दिखें को मिलेगा और इस स्मार्टफोन में वाटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ भी मिलेगा।
motorola g35 5g स्मार्ट फोन में FM रेडिओ और ध्वनि विस्तारक यंत्र मिलेगा और साथ ही आपको इसमें ऑडिओ सुविधा में डॉल्बी अट्मॉस भी देखने को मिलेगा।

Camera फीचर्स के बारे में जाने !
Main Camera के बारे में जाने
इसके main कैमरा में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा देखेंगे और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलेगा जो बहुत ही खास होगा।
इसमें आप 4k @ 30 FPS में यहाँ full HD @ FPS में आप वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते है और आपको ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर भी आपको देखने को मिलेगा।
Front Camera के बारे में अभी जाने !
- यहाँ फ्रंट कैमरा में आपको कैमरा सेटअप सिंगल देखने को रहेगा जिसमे 16MP का वाइड एंगल , प्राइमरी कैमरा मिलगा जिससे आप बहुत ही अच्छा फोटो ले सकते है और इसमें आपको FULL HD @ 30 FPS में वीडियो रिकॉर्डिंग करने को मिलेगा।
Battery और Storage
- यहाँ बैटरी में आपको 5000mAh की क्षमता वाली पावर फुल बैटरी देखने को मिलेगा जिसमे आपको को 18W का आपको तेज चार्जिंग करने वाला चार्जर मिलेगा।
- बैटरी का प्रकार इसका LI-ion का होगा इसके बैटरी में आपको हटाने के लिए कुछ नहीं मिलेगा और आपको यहा पर USB Type- C भी देखेंगे।
storage के बारे में जाने
- motorola g35 5g के स्मार्ट फोन में आपको 128 GB का internal मेमोरी देखने को मिलेगा जो बेस्ट क्लास का है और इसके मेमोरी को आप 1TB तक भी बढ़ा सकते है। यहाँ आपको USB OTG भी आपको मिलने वाला है।
इन्हे भी जरूर पढ़े अभी !
अगर आपको new upcoming स्मार्ट फोन के बारे में सबसे पहले जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस official website को जरूर FOLLOW करे।