iQOO Z9s pro स्मार्ट फोन के जाने इसके खास Camera फीचर्स के बारे में सभी जानकारी हमारे इस ऑफिसियल वेब साइट पर।

इस शानदार iQOO Z9s pro के स्मार्ट फोन में आपको काफी कुछ खास फीचर्स देखने को मिलने वाला है जो आपको बहुत पसंद आने वाला है क्योकि आपको इसमें 6.77 inches का डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो दिखने में काफी शानदार है।
यहाँ आपको 5500mAh की पावर फुल बैटरी देखने को मिलेगा जो खास कर iQOO ब्रांड के द्वारा दिया गया है और इसके कैमरा में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा जिसमे आपको स्मार्ट Aura लाइट भी मिलेगा।
स्मार्ट फोन आपको 8GB के RAM और 12GB RAM के साथ मार्केट में उपलब्ध होने वाला है और इस मोबाइल फोन को आप फ्लिपकार्ट में जाकर के खरीद सकते है जिसकी कीमत फ्लिपकार्ट के अनुसार 25,389 रूपए होगा।
स्मार्टफोन के Displayऔर Design
Dispaly के बारे में ,
- इसमें आपको 6.7 inches (17.2cm) का डिस्प्ले मिलने वाला है जो बड़ा साइज का रहने वाला है। यहाँ अमोलेड का डिस्प्ले रहेगा।
- स्मार्ट फोन का peak brightness में 4500 nits का रहेगा और इसमें आपको स्क्रीन सुरक्षा भी मिलेगा।
- यहाँ पर स्क्रीन टू बॉडी अनुपात 93.13% होने वाला है और इस स्मार्ट फोन में आपको कपैसिटिव वा मल्टी टच स्क्रीन मिलने वाला है।
Design के बारे में ,
- आपको यहाँ 163.72mm का इसकी ऊंचाई मिलेगा और चौड़ाई में 75mm का यह होने वाला है।
- स्मार्ट फोन का वजन 185ग्राम का रहेगा जो आपको थोड़ा ज्यादा लग सकता है लेकिन मोटाई इसका 7.49mmका होगा जो आपको बहुत अच्छा लगेगा।
- यह स्मार्ट फोन आपको लक्स मार्बल और फ्लेमबॉयंट ऑरेंज जैसे रंग में आपको देखने को मिलने वाला है।
- इसके पीछे का हिस्सा vegan के चमड़े से बन हुआ है और आपको यह स्मार्ट फोन डस्ट प्रूफ और वाटर प्रूफ के साथ मिलेगा।
iQOO Z9s pro के जाने कैमरा फीचर्स ,
खास Camera फीचर्स जाने !
Main Camera में ,
- इसके main camera में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है जो आपको बहुत पसंद आयेगा।
- यहाँ पर 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा और इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा देखेको मिलने वाला है।
- चमक में आपको स्मार्ट ऑरा लाइट मिलेगा साथ ही आपको ऑटो फोकस और OIS भी मिलने वाला है।
- 10x डिजिटल ज़ूम ,ऑटो फोकस और टच टू फोकस जैसे कैमरा फीचर्स आपको मिलने वाला है।
- 4k@ 30 FPS FUll HD@ 30 FPS में आपको यहाँ पर शानदार वीडियो रिकॉर्डिंग करने को मिलने वाला है।
Front Camera में ,
- आपको यहाँ single कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जो आपका 16MP वाइड एंगल , प्राइमरी कैमरा आपको मिलेगा और इसमें आपको फुल HD @ 30 FPS में वीडियो रिकॉर्डिंग करने को मिलेगा।

iQOO Z9s pro के जाने बैटरी और स्टोरेज के बारे में ,
Batteryऔर Storage के बारे में ,
Battery के बारे में ,
- स्मार्ट फोन में आपको 5500mAh का पावर फुल बैटरी क्षमता देखने को मिलने वाला है जो आपको बहुत अच्छी लम्बी बैटरी लाइफ देने वाला है।
- इसका बैटरी Li-ion के प्रकार का होने वाला है और इसके बैटरी में आप कुछ भी हटा नहीं सकते।
- यहाँ पर आपको 80W सुपर फ़ास्ट चार्जिंग करने को मिलने वाला है जिसकी मदद से आप इसमें 21 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकते है।
Storage के बारे में ,
- स्टोरेज में आपको यहाँ 128GB और 256GB का इंटरनल मेमोरी देखें को मिलने वाला है जो बहुत ही अच्छे क्लास का है।
- इसके मेमोरी को आप और अधिक विस्तार नहीं कर सकते है और यहाँ आपको USB OTG भी मिलेगा।
Network& Connectivity जाने
- इस iQOO Z9s pro स्मार्ट फोन में आपको दोहरा सिम स्लॉट मिलेगा जो की यह नैनो साइज का होने वाला है।
- 5G,4G,3G और 2G जैसे नेटवर्क सपोर्ट मिलने वाला है।
इन्हे भी जरूर पढ़े
आपको NEW UPCOMING मोबाइल क्वे बारे में आपको सबसे पहले जानकारी चाहिए तो आप जरूर इस OFFICIAL WEBSITE को FOLLOW करे।