Indian Army Recruitment2024 :भारतीय सेना हवलदार और नायब सूबेदार(खेल) 03/2024 बैच के लिए निकली भर्ती

Indian Army Recruitment2024 :भारतीय सेना हवलदार और सूबेदार भर्ती में जाने वाले युवाओ के लिए एक बड़ा मौका है, उम्मीदवारो को इस भर्ती के बारे में जानने के लिए हमारे साइट को पूरा पढ़े।

महत्वपूर्ण जानकारी,indian army recruitment2024

भारतीय सेना ने सभी अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए खेल कोटा प्रवेश के मुताबिक हवलदार और नायब सूबेदार ( खेल ) भर्ती 03/2024 के लिए भारतीय सेना के द्वारा नोटिफिकेशन जारी की है महिला और पुरुष उम्मीदवार में जो कोई भी इस भर्ती में रूचि रखते है, और पात्रता पूरा करता है। तो यह सूचना उसके काम आ सकता है और इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है ।

आवेदक के लिए महत्वपूर्ण तारीख

Indian Army Recruitment2024 आवेदन प्राप्त करने की आखरी तारिख 28-02-2025 को 17:00 बजे है। सभी भारतीय सेना के आवेदक इस तारीख को याद रखे।

आयु सीमा

भारतीय सेना के उम्मीदवारों की आयु सीमा 17 वर्ष 6 महीना, से 25 वर्ष के बीच में होना चाहिए। याद रखे आवेदक का आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। नामांकन के समय की नामांकन के आखरी तारीख तक।

उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च 2000 से 01 अप्रैल 2007 के बीच होनी चाहिए। तभी वे आवेदन के पात्र होंगे और आवेदन कर पाएंगे।

शारीरिक मानक

  • पुरुष के लिए ऊंचाई : जम्मू और कश्मीर , हिमाचल प्रदेश , पंजाब के पहाड़ी इलाके जैसे हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बीच , मुकेरिया , होशियारपुर ,गढ़शंकर और रोपड़ ,गढ़वाल और कुमाऊ : (163 सेमी )
  • सिक्किम और नागालैंड व अरुणाचल प्रदेश , मणिपुर ,त्रिपुरा और मिजोरम ,मेघालय ,असम और पश्चिम के सभी पहाड़ी इलाकों: (160 सेमी )

पंजाब, हरियाणा , चंडीगढ़ और दिल्ली राजिस्तान और मेरठ , आगरा इन सब इलाकों में ऊंचाई : (170 सेमी )

पूर्वी इलाके में , उत्तर प्रदेश ,बिहार , पश्चिम बंगाल , झारखंड और ओड़िशा इस इलाकों में 169 सेमी ली जाएगी

बीच के सभी इलाकों में जैसे मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़ और गुजरात ,महाराष्ट्र और दमन और दीव में ऊंचाई रहेगी 168 सेमी

वजन और छाती के लिए महत्वपूर्ण जानकारी ,

भर्ती में आपको शारीरिक टेस्ट में पुरुष के लिए चयन के समय 1.6 किमी के दौड़ को आपको 5 मिनट 45 सेकंड में ही आपको पास करना होगा और 9 फ़ीट की खाई को आपको उत्तीर्ण करना ही होगा ।

इसमें आपको जिक जैन संतुलन को भी अच्छी तरह से उत्तीर्ण करना होगा ,तभी आपको फिजिकल टेस्ट में आप पास हो पाएंगे ।

सेना में सभी महिला उमीदवारो के लिए ऊंचाई में 162 सेमी है और वजन में यहां सेना चिकित्सा के मानको के अनुसार आपके ऊंचाई और आयु के अनुपात से होगा।

छाती के विस्तार में आपको 05 सेमी तक का विस्तार होना चाहिए और सभी उम्मीदवारों को 1.6 किमी के दौड़ को 8 मिनट में ही आपको पूरा करना होगा,लेकिन आपको ऊँची कूद को पास करना जरुरी है व 10 फ़ीट के लम्बी कूद को भी पास करना जरुरी है।

योग्यता के बारे में जाने

भारतीय सेना उम्मीदवारों के लिए पद नाम-

  1. हवलदार (खेल )
  2. नायब सूबेदार (खेल )

इस Indian Army Havildar&Naib Subedar Recruitment2024 में योग्यता मैट्रिकुलेशन है और ध्यान रखे की यह भर्ती ऑफलाइन है ।

आशा करते है की आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी प्रकार के जानकारी मिले होंगे और आपको इसी तरह के सरकारी नौकरी के बारे में जानने के लिए हमें फॉलो करे ।

Leave a Comment