IFA Recruitment 2025: भारतीय वायु सेना के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, नोटिफिकेशन के बारे में जानने के लिए आपको पूरा पढ़ना होगा।

Indian Air force भर्ती 2025
भारतीय वायु सेना ने अविवाहित महिला और पुरुष के लिए अपना नोटिफिकेशन जारी किया। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना कहते है वो vayu.agnipath.cdac.in में जाकर IAF अग्निवीर के लिए आवेदन कर सकते है जिसमे आवेदन करने की अंतिम दिन 27 जनवरी है
Table of Contents
महत्वपूर्ण तारीख
- वायु सेना भर्ती के ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान की प्रारंभिक तारीख : 07-01-2025 को है।
- ऑनलाइन आवेदन और शुल्क की आखरी तारीख 21-01-2025 है।
- ऑनलाइन पेपर की अंतिम तारीख 22-03-2025 को है।
आयु सीमा
अग्निवीर वायु सेना IFA Recruitment 2025: में उम्मीदवार का जन्म 01-01-2005 और 01-07-2008 के बीच में हुआ हो तो आप आवेदन कर सकते है।
चयन प्रक्रिया में जो भी उमीदवार सभी प्रकार के चरणों को यदि पास भी कर लेता है तो उसे नामांकन तारीख के मुताबिक उसकी आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष होना ही चाहिए।
योग्यता:
उम्मीदवारों के पास इंटरमीडिएट / 10 +2/ डिप्लोमा ( प्रासंगिक इंजिनयरिंग ) होना जरुरी है।
आवेदन शुल्क:
परीक्षा शुल्क: 550/- रूपए है जिसमे GST भी शामिल है। भुगतान मोड़: डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते है।
शारीरिक मानक ( ऊंचाई, वजन, छाती, श्रवण, दांत )
- ऊंचाई: पुरुष उमीदवार के लिए उसकी ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए, और महिला उम्मीदवार के लिए ऊंचाई 152 सेमी ही रहेगा।
- उत्तर पूर्व में या उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में उम्मीदवारो की लगभग ऊंचाई 147 सेमी न्यूनतम की ऊंचाई स्वीकार किया जायेगा।
- भारतीय वायु सेना में वजन उसकी ऊंचाई और उम्र के अनुसार होना चाहिए।
- पुरुष उम्मीदवारों के लिए कम से कम छाती 77 सेमी चाहिए और महिला उम्मीदवारों के लिए छाती अच्छी तरह से विकसित हिनी चाहिए ,जिसमे विकसित की न्यूनतम सीमा 05 सेमी होना चाहिए।
- श्रवण आपके समान होनी चाहिए,आपके सुनने की दुरी 06 मीटर जोर से फुसफुसाते हुए सुनने में अअच्छे होना चाहिए।
- दांतो के मसूढ़े स्वस्थ होनी चाहिए और आपके सभी दांत अच्छे होना अवश्यक है।
शारीरिक फिटनेस टेस्ट -1
वायु सेना IFA Recruitment 2025 में सभी पुरुष उम्मीदवारो के लिए 1.6 किलोमीटर के दौड को 7 मिनट में पूरा करना होगा और महिला उम्मीदवारों के लिए 1.6 किलोमीटर की दौड़ 8 मीटर के अंदर ही आपको दौड पूरा करना होगा।
अगर टेस्ट -1 के दौड को आप सही समय दौड पूरा करते है तो आप टेस्ट -2 में पहुंच जायेंगे।
फिटनेस टेस्ट -2
टेस्ट 2 को पास करने के लिए सभी पुरुष उम्मीदवारों को 10 पुश -अप 1 मिनट में पूरा होने पर 10 मिनट का ब्रेक दिया जायेगा और 10 सिट -अप 1 मिनट में होने के बाद 2 मिनट का ब्रेक दिया जायेगा और 20 स्क्वैट्स 1 मिनट का टेस्ट पूरा होने के बाद आपको 2 ब्रेक के बाद आयोजित होगा।
सभी महिला उम्मीदवारों के लिए 10 पुश -अप 01 मिनट 30 सेकंड का टेस्ट पूरा होने पर आपको 10 के ब्रेक के बाद आयोजित किया जायेगा। 20 स्क्वैट्स 01 मिनट में पूरा होने के बाद 10 सिट -अप पूरा होने के बाद आपको 2 मिनट के ब्रेक के बाद शुरू किया जाएगा।
निष्कर्ष
दोस्तों यह बात आप जरूर याद रखें की यह वेबसाइट कोई सरकारी वेबसाइट नहीं है इस भर्ती के बारे में जानकारी के लिए आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।हमारे साइट पर आपको सरकारी नौकरी से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी इस वेबसाइट में सही समय में अपलोड कर दिया जाता है सरकारी नौकरी से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी पाने के लिए आप हमारे साइट को जरूर फॉलो करें ।